Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जयपुर पहुंचे CM भजनलाल, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: 76 साल की सेवा का जश्न, पुलिस स्थापना दिवस पर CM भजनलाल शर्मा ने बढ़ाया हौसला

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (Rajasthan Police Foundation Day) समारोह के मौके जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह की शुरुआत में सीएम शर्मा (CM Sharma) ने शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली।

पुलिस बैंड का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक (Police Medal) प्रदान किए। यह पदक उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं जिन्होंने अपनी सेवाओं में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किए हों। इस समारोह के बाद RPA में रक्तदान शिविर आयोजन होगा। वहीं शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का डिस्प्ले होगा। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह पुलिस विभाग की सेवाओं और शहीदों को सम्मानित करने का एक मौका है। इस समारोह के जरिए से पुलिस विभाग अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करता है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार का युवाओं को तोहफा, पहली प्राइवेट नौकरी पर मिलेगी 10,000 की वित्तीय मदद

1949 में हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1949 में हुई थी, जब भारत की 563 रियासतें धीरे-धीरे विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों में एकीकृत हो गईं और राजस्थान प्रदेश अपने वर्तमान स्वरूप में अस्तित्व में आया।

कब हुआ था राजस्थान पुलिस का गठन

राजस्थान पुलिस का गठन साल 1951 के जनवरी में हुआ था, जब राजस्थान भर के योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन इसकी नींव 7 अप्रैल 1949 को रखी गई थी, जब आर. बनर्जी ने पहले पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने राजस्थान पुलिस विनियमों में संयुक्त राज्य राजस्थान के लिए एक सामान्य पुलिस कोड की व्यवस्था की।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं, बोले-संविधान निर्माता का योगदान अमूल्य

Pic Social Media

जानिए क्यों मनाया जाता है राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

बता दें कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (Rajasthan Police Foundation Day) पुलिस विभाग की सेवाओं और शहीदों को सम्मानित करने का एक मौका है। इस दिन, पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है।