Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से राज्य के विकास कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा किए। आपको बता दें कि सीएम शर्मा नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal), कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की। इन बैठकों में सहकारिता, शहरी विकास, रेलवे नेटवर्क, ऊर्जा, खनन और अन्य विकासात्मक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: तालाबों-नदियों पर होगी पूजा-अर्चना, निकलेगी कलश यात्रा, भजनलाल सरकार ने लिया फैसला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही इस मुलाकात में उन्होंने राजस्थान के सहकारी क्षेत्र में प्रगति और नवाचारों के बारे में विस्तार से गृह मंत्री को जानकारी दी, जिसमें पैक्स का कम्प्यूटरीकरण, म्हारो खाता-म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान शामिल हैं। सीएम शर्मा ने अमित शाह को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर राजस्थान में आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

शहरी विकास और ऊर्जा पर जोर
सीएम शर्मा ने केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल (Minister Manohar Lal) से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी जल निकासी, पेयजल, मेट्रो विस्तार और सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत शीघ्र स्वीकृति और केंद्रीय सहायता की मांग की। इसके साथ ही, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के लिए 1,368 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी और 115 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ट्रांसमिशन तंत्र विकसित करने का भी उन्होंने अनुरोध किया।
रेलवे और खनन क्षेत्र में नई पहल
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रेलवे नेटवर्क के विस्तार और डिजिटल कनेक्टिविटी पर विचार-विमर्श किए। जिसका उद्देश्य जन सुविधा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। वहीं, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से भी मुख्यमंत्री शर्मा ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने खनन क्षेत्र के सतत विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, निवेश के अवसरों और राजस्थान के बिजली संयंत्रों के लिए नियमित कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के कई अधिकारी सस्पेंड
सहकार से समृद्धि अभियान की सराहना
सीएम भजनलाल शर्मा ने सहकार से समृद्धि अभियान के तहत 54 पहलों के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये पहलें राजस्थान के सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।