5 से 20 जून तक चलाएंगे विशेष अभियान
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में जल संरक्षण (Water Conservation) को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने रविवार को घोषणा की कि 5 जून से 20 जून तक ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ (Vande Ganga Water Conservation-Public Campaign) चलाया जाएगा। यह अभियान गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
आपको बता दें कि जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन हर गांव में कम से कम एक जल संरक्षण कार्य शुरू किया जाए।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल शर्मा को CM क्यों बनाया? महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में जेपी नड्डा ने बताई अहम वजह
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत परंपरागत जल स्रोतों का पुनरुद्धार, जलाशयों की सफाई, जल संचयन संरचनाओं का निर्माण और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां अभियान की मूल भावना होंगी। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले बांधों, एनीकटों और नहरों की मरम्मत कर वर्षा जल का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
सरकारी दफ्तरों में होंगे संकल्प कार्यक्रम
सीएम शर्मा ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में जल संरक्षण को लेकर संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से श्रमदान की गतिविधियां संचालित हों।
भामाशाहों और CSR फंड से मिलेगा सहयोग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाहों और सीएसआर फंडिंग के जरिए आर्थिक सहयोग भी लिया जाएगा। इसके साथ ही, 10 जून को ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत पूर्ण हुए जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण और नए कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan रोडवेज में होगा बड़ा बदलाव, CM भजनलाल शर्मा ने दिए परिवहन विभाग को सख्त निर्देश
जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अभियान के प्रभावी प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया, वीडियो फिल्में, गीत, नुक्कड़ नाटक और धर्मगुरुओं के संदेशों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही राजीविका से जुड़ी महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी अभियान में भाग लें। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जल संकट से निपटने की रणनीतिक योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।