उपचुनाव में CM Bhajanlal Sharma का बयान, अनुच्छेद 370 की वापसी असंभव
CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कांग्रेस पर हमला बोलेत हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या उनके पापा भी आ जाएं, तो भी कश्मीर में धारा 370 (Section 370) फिर से लागू नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री भजनलाल ने देवली उनियारा (Deoli Uniara) के बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को को संभोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लूट और झूठ पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस (Congress) ने कभी भी अपने घोषणा पत्र को पूरा करने का काम नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि इसको संकल्प पत्र माना है। इसको लेकर लगातार सरकार ने काम भी किया है।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल की सौगातों की बौछार, कई बड़ी योजनाओं का ऐलान
राहुल के पापा भी अब लागू नहीं कर सकते धारा 370- सीएम भजनलाल
टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर शुक्रवार को संकल्प यात्रा के दौरान सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल कांग्रेस पर जुबानी हमला बोले। सीएम शर्मा ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति लूट और झूठ की है। आपने कल देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में कैसे धारा 370 को वापस लाने के लिए घमासान हुआ। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या उनके पापा भी आ जाएं, तो अब कश्मीर में धारा 370 नहीं लागू हो सकती है।
पिक्चर तो अभी पूरी बाकी है…
मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने किए गए वादों में से 10 प्रतिशत वादे भी नहीं पूरा किए, जबकि हमारी सरकार ने 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में 50 प्रतिशत से ज्यादा वादे पूरा किए हैं। उन्होंने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा कि अभी तो आपने ट्रेलर देखा है, पिक्चर तो अभी पूरी बाकी है।
ये भी पढे़ंः Bhajanlal Sharma: विदेश में युवाओं को रोजगार दिलाएगी राजस्थान सरकार, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान
किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल की कई बड़ी उपलब्धियां बताई। सीएम ने कहा कि आने वाले सालों में सरकार किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं से वादा किया है कि हम उन्हें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देंगे, जिसे हम पूरा भी करने का काम कर रहे हैं। सीएम ने पेपर लीक मामले को लेकर फिर से कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 200 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला है और अभी भी कार्रवाई जारी है।
ये नेता भी उपस्थित थे
इस दौरान सभा में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभूलाल सैनी, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक उदय लाल भड़ाना, विधायक ललित मीणा, विधायक रामवतार बैरवा, विधायक झब्बर सिंह सांखला, विधायक राधेश्याम बैरवा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता समेत नेता उपस्थित थे।