Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने कुचामन सिटी में कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार फैलाया

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan में विकास की रफ्तार तेज, CM भजनलाल शर्मा ने कुचामन सिटी में गिनाई उपलब्धियां

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर विपक्षी दल कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने शुक्रवार को कुचामन सिटी (Kuchaman City) दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम ने बाईपास रोड पर पूर्व सरपंच भंवराराम कड़वा की मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के बाद सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार पानी सप्लाई, बेटियों की​ शिक्षा, सरकारी नौकरियों की भर्ती और औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) सहित कई क्षेत्रों में पुरजोर तरीके से काम कर रही है। सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस (Congress) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उसने केवल भ्रष्टाचार फैलाया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में निवेश को बढ़ावा दे रही है भजनलाल सरकार, राज्य में लागू हुई नई नीतियां

सीएम शर्मा ने पूर्व सरपंच भंवराराम कड़वा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सोच राष्ट्रवादी थी। गांव के सरपंच रहते हुए उन्होंने खूब विकास कार्य किया। बाद में समाज सेवा में लग गए। उन्होंने कहा कि कड़वा की प्रतिमा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उनका बालिका शिक्षा पर जोर था। बीजेपी सरकारी भी इसी दिशा में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने पानी को लेकर काम किया। राजस्थान हमेशा पानी को लेकर समस्या का सामना किया है, लेकिन अब समस्या नहीं होगी। राजस्थान में बहुत पानी रहेगा। सरकार चार साल में चार लाख नौकरियां देने जा रही है। महिलाओं को फ्री शिक्षा दी जाएगी। राजस्थान के हर जिले में उद्योग लगाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जब भारत माता की जय लगवाई तो लोगों ने दोनों हाथ ऊपर करके जयकारे लगाए। इस पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये पंजा मत दिखाओ, इसी पंजे ने देश को खराब करने का काम किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल भ्रष्टाचार फैलाया है और अपने घर भरे हैं। हमारी सरकार कांग्रेस की तरह केवल घोषणा ही नहीं करती, जो बोलती है, वह करके दिखाती है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भजनलाल सरकार ने इस विभाग में बढ़ाए 499 पद

इस दौरान राज्य मंत्री विजय सिंह ने कहा कि मूर्ति उन्हीं की लगती है, जो अच्छे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले एक साल में बहुत विकास कार्य किया है। पिछली सरकार में केवल पेपर लीक कराया और होटलों में घूमते रहे। सभा में मंत्री मंजू बाघमार, खींवसर विधायक रेवतराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, संत ओमप्रकाशदास महाराज और नरेना धाम के पीठाधीश्वर मनोहरदास महाराज मौजूद रहे।