Rajasthan Chunav: गहलोत की नैया डूबने वाली है!

राजस्थान
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

राजस्थान में कांग्रेस और उनके आलाकमान गहलोत सरकार की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक सर्वे के अनुसार ७० सीटों पर पार्टी के  मौजूदा नेता चुनाव हार रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार में आतिशी को एक और मंत्रालय

आइये जानते हैं  इन सीटों पर क्या होगी पार्टी की रणनीति :-

राजस्थान विधानसभा चुनाव काफी नजदीकी आ चुका है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां टिकटों को लेकर जीत का गुणा भाग करने में जुटी हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे करवाया।

सर्वे की  रिपोर्ट यह कहती है कि रास्थान विधानसभा की  २०० में से 70 सीटें हैं जहाँ पार्टी के मौजूदा नेता चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं । इनमें  कई ऐसी सीटें भी शामिल हैं जहाँ वर्तमान में कांग्रेस के  विधायक जीते हुए हैं और  उनमें कुछ मंत्री भी हैं । शेष सीटें ऐसी हैं जहाँ कांग्रेस के प्रत्याशी पिछले दो राजस्थान विधानसभा चुनाव में  लगातार हार का स्वाद चख रहे हैं ।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी इस आंतरिक मूल्यांकन को ध्यान में  रखते हुए इन सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित करने का प्लान बना रही है । वैसे भी उसके पास अब खोने के लिए कुछ बचा नहीं है ।इसलिए इस तरह का प्रयोग करने में पार्टी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ।

पिछले महीने कांग्रेस के वार रूम में विधायकों से हुए वन टू वन संवाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखविजिंदर  सिंह रथावा ने विधायकों और मंत्रियों को आगाह भी किया था । उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि आप सब चुनाव हार रहे हैं  इसलिए फील्ड में जाकर मेहनत कीजिये ।

READ: Ashok gehlot-cm rajasthan-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi