Rajasthan: राजस्थान में सरकारी नौकरियों की बहार, 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी विभागों में भर्ती को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर दे रही है। उन्होंने अधिकारियों से सरकार की बजटीय घोषणा को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने को कहा। बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा वित्त वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक (Review Meeting) को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट की प्रत्येक घोषणा को पूरा करने के लिए समय सीमा बनाते हुए काम करें और उसी तय सीमा में काम को पूरा कराना भी सुनिश्चित करें।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सीमावर्ती जिलों को मिली आर्थिक मदद
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 2047 तक विकसित राजस्थान के संकल्प को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्येक बजट में राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रावधान किए हैं।
1 लाख 88 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन
आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि हम प्रदेश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त एवं खुशहाल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वनकर्मी, पटवारी, स्कूल शिक्षक और कांस्टेबल के पदों पर जल्द भर्ती के सवाल पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राज्य के युवाओं को रोजगार मिले। इस दिशा में लगभग 1 लाख 88 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।

इन विभागों में जल्द निकलेगी भर्ती
सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं की सुलभ और गुणवत्तापूर्ण पहुंच सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वन विभाग में विभिन्न कर्मियों, पटवारी, स्कूल शिक्षक तथा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रबंधक का पद सृजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: पाकिस्तान से हमले की आशंका, CM भजनलाल ने आधी रात बुलाई हाई लेवल मीटिंग
योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने विभिन्न घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बजटीय घोषणाओं की प्रगति का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित कर रही है, जिससे जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। सीएम भजनलाल शर्मा ने श्री अन्न को राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल किया जाए जिससे इसके उपयोग को प्रोत्साहन मिले।

