Rajasthan में अटल प्रेरकों की होगी नियुक्ती, CM भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) जल्द ही युवाओं को तोहफा देगी। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) 11 हजार युवाओं को नौकरी देने की तैयारी में है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश में 11 हजार अटल प्रेरकों को लगाने की घोषणा की। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सीएम शर्मा ने यह घोषणा की। साथ ही राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र (Atal Gyan Kendra) खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को रोजगार मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 100वीं जयंती के मौके पर बीजेपी ऑफिस (BJP Office) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने पंचायत स्तरों पर अटल प्रेरक लगाकर युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तेज, नॉन परफॉर्मर मंत्रियों से किया जा सकता है बाहर
ई-लाइब्रेरी का भी होगा निर्माण
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 11 हज़ार पंचायतों में अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रत्येक पंचायत में अटल सेवा केंद्र की स्थापना होगी। अटलजी के नाम पर ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। जिसमें 550 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणा करते हुए आगे कहा कि अटल ज्ञान केंद्रों पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिल सकेगी। जहां ट्रेनिंग और काउंसिलिंग सुविधा भी इन केंद्रों पर होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल जी ने पूरा जीवन मां भारती की सेवा के लिए समर्पित किया। अटल जी हमेशा राष्ट्र की भलाई और मजबूती के लिए सोचते थे। अटल जी का व्यक्तित्व समुद्र की तरह गहरा और आकाश की तरह विशाल था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कभी विधायक, सांसद बनने की नहीं सोची। वो सिर्फ राष्ट्र और मां भारती की सेवा के लिए काम करते थे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने बजट घोषणाओं को लेकर 32 विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं युवा मोर्चा में काम करता था तब मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। अटल जी से मेरे ताऊजी ने मेरी सिफारिश की। पत्र भेजा और पत्र में सिर्फ इतना लिखा सुन लेना इनकी बात, लेकिन कुछ करना नहीं। मेरे ताऊजी गिरिराज दादा भी अपने सिद्धांतों के पक्के थे। क्योंकि वह अटल जी के सिद्धांत पर ही चलते थे।

