Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार का अभियान जारी, परिवहन विभाग के अधिकारी भेजे गए जेल
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन ले रहे हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग (Transport Department) के 10 कार्मिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में जिला परिवहन कार्यालय के 10 अधिकारियों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वालों में जिला परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा भी शामिल है। परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई एसीबी की जांच और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर भजनलाल सरकार ने की है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: हर गरीब परिवार को मिलेगा पक्का घर, भजनलाल सरकार की नई योजना, जानें आवेदन प्रक्रिया
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में कार्यरत जिला परिवहन अधिकारी (Transport Officer) दशरथ गुना और रजनीश को भी निलंबित कर दिया गया है। सहायक लेखाधिकारी मानसिंह मीणा, परिवहन निरीक्षक वीके सिंह, वरिष्ठ सहायक विवेक सिंह, ओमहरी उपाध्याय, रोहिताश सिंगल, अशोक गुना और सूचना सहायक धनेश भी कार्रवाई की जद में आए हैं।
डीटीओ, डीएसपी और दलाल को भेजा जेल
इससे पहले सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पुन्यराम मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा, दलाल रामराज और प्रदीप को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जिस पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं, मासिक बंधी में शामिल परिवहन विभाग सहित दूसरे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस भेज दिया गया है। जिन्हें एसीबी मुख्यालय बुलाकर लगातार पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार का अभियान जारी
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पुन्यराम मीणा को 24 मई को एसीबी ने सीबीआई फाटक जगतपुरा से गिरफ्तार किया गया था। वहीं इससे पहले 19 मई को सवाई माधोपुर में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुरेंद्र कुमार शर्मा और 2 दलालों रामराज मीणा और प्रदीप पारिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: मानसून से पहले सुनिश्चित हों बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव के समस्त आवश्यक इंतजाम
सवाई माधोपुर में दलाल रामराज मीणा द्वारा अवैध बजरी के खनन को संरक्षण देने के लिए विभागों के अधिकारियों और दलालों के जरिए से सांठ-गांठ कर अवैध राशि इकट्ठा कर अधिकारियों को पहुंचाई जा रही थी। एसीबी की जांच में दलाल रामराज मीणा के मोबाइल नम्बर के कॉल रिकॉर्ड से जानकारी मिली थी कि रामराज मीणा और ASP सुरेंद्र शर्मा लोकसेवकों को कार्रवाई की डर दिखाकर रिश्वत ले रहे थे।