Rajasthan: 6 महीने में 5 विधानसभा उपचुनाव..CM भजनलाल शर्मा की अग्निपरीक्षा

चुनाव 2024 राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यानी BJP को जिन दो राज्यों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ वह है उत्तर प्रदेश और राजस्थान। राजस्थान में बीजेपी से कांग्रेस ने 11 सीटें छिन ली। यह सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के लिए अच्छी खबर नहीं है। आपको बता दें कि अगले 6 महीने में एक बार 5 विधानसभा उप चुनाव होंने हैं। लोकसभा में जो विधायक सांसद का चुनाव जीत चुके है, उन खाली हुई सीटों पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक 6 महीने के भीतर उपचुनाव होंगे।

ये भी पढ़ेंः नीतीश अगर पलट गए फिर भी बनेगी मोदी की ही सरकार..पढ़िए पूरा गणित

Pic Social media

आपको बता दें राजस्थान में बीजेपी (BJP) की सरकार है लेकिन इसके बाद भी बीजेपी को राजस्थान (Rajasthan) में बड़ा नुकसान हुआ है। बीजेपी का मिशन 25 का लक्ष्य फेल हो गया। राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि जब पार्टी विपक्ष में होती है तो संगठन के मुखिया के नाते प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी हर जीत की होती है। लेकिन जब पार्टी सत्ता में होती है तो हार जीत की जिम्मेदारी सरकार के मुखिया यानी सीएम की होती है। जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उन सभी सीटों पर बीजेपी ही जीते इसकी जिम्मेदारी सीएम भजनलाल के ही कंधों पर होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बड़ी चुनौती इसलिए भी होगी, क्योंकि जिन सीटों पर उपचुनाव होंने हैं उनमें से किसी भी सीट पर बीजेपी का विधायक नहीं है। इनमें से तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट परआरएलपी और बाप पार्टी के विधायक हैं।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल की तैयारी..CM नायब सिंह सैनी उठाएंगे बड़ा कदम

5 विधायकों ने जीता है चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में राजस्थान में पांच ऐसी सीटें है, जिन पर विधायकों ने सांसद का चुनाव जीता है। इनमें दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा दौसा से ही सांसद का चुनाव जीते। झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से , खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद का चुनाव जीते, देवली उनियारा से विधायक हरीश चौधरी टोंक – सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव जीते, चौरासी से विधायक राजकुमार रोत बांसवाड़ा- डूंगरपुर से सांसद का चुनाव जीते।
दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली – उनियारा और चौरासी विधानसभा सीटों पर अगले 6 महीने के अन्दर उपचुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है। मिशन 25 को लेकर चल रही बीजेपी 14 पर सीटों पर ही जीत पाई। रुझान से लेकर परिणामों के बाद तक प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मायूसी देखी गई, जबकि पिछले दो चुनाव से सन्नाटे में तब्दील रहने वाले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का माहौल दिखाई दिया। कांग्रेस गठबंधन के साथ मरुधरा की 11 लोकसभा सीटों जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

लोकसभा 2024 में बीजेपी को पिछले 2 लोकसभा चुनावों से बीजेपी को सभी 25 सीटों पर मिल रही जीत पर ब्रेक लग गया है। बीजेपी जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर, कोटा – बूंदी, बारां – झालावाड़, अलवर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, पाली, राजसमंद, अजमेर, जालौर – सिरोही, बीकानेर लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली. इसी प्रकार धौलपुर – करौली,दौसा, भरतपुर, टोंक – सवाई माधोपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, डूंगरपुर – बांसवाड़ा, बाड़मेर – जैसलमेर, गंगानगर – हनुमागढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस गठबंधन के साथ जीतने में कामयाब रही।