Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान के मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी हुआ आदेश
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) 12 जनवरी को राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर जोरों पर तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के निर्देश पर प्रभारी मंत्रियों को भी इससे जुड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। इसके साथ ही 12 जनवरी को राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम (Birla Auditorium) में राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। इस आयोजन में सीएम भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके बाद मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में रोजगार उत्सव का आयोजन कर अपने क्षेत्र में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेगी 13 हजार लोगों को सरकारी नौकरी

सीएम भजनलाल शर्मा वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में 12 जनवरी को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में आयोजिन होगा, जिसमें नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वहीं जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे। साथ मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न विभागों के कई कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान को मिली बड़ी सौगात, खत्म होगा पानी का संकट, मिलेगा यमुना का पानी

इन मंत्रियों की मिली इस जिले की जिम्मेदारी
मंत्रियों के नाम-सौंपे गए जिलों के नाम
डिप्टी सीएम दिया कुमारी-अजमेर, ब्यावर
डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा-भीलवाड़ा और राजसमंद
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा-अलवर और खेड़थल – तिजारा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री गजेंद्र सिंह-बीकानेर और जैसलमेर
मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म-करौली और धौलपुर
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़-दौसा
मंत्री मदन दिलावर-कोटा
मंत्री कन्हैया लाल- नागौर और डीडवाना – कुचामन
मंत्री जोगाराम पटेल-जयपुर
मंत्री जोराराम कुमावत-बाड़मेर, बालोतरा
मंत्री बाबूलाल खराड़ी-बांसवाड़ा और डूंगरपुर
मंत्री हेमंत मीणा-उदयपुर और सलूंबर
मंत्री संजय शर्मा-सीकर
मंत्री सुरेश सिंह रावत-डीग और भरतपुर
मंत्री अविनाश गहलोत-चुरु और झुंझुनू
मंत्री गौतम कुमार-सवाईमाधोपुर
मंत्री झाबर सिंह खर्रा -पाली
मंत्री ओटाराम देवासी-झालावाड़ और बारां
मंत्री मंजू बाघमार- प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़
मंत्री विजय सिंह कोटपुतली – बहरोड़
मंत्री हीरालाल नागर-टोंक और बूंदी
मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई-सिरोही और जालोर
मंत्री सुमित गोदारा-श्री गंगानगर और हनुमानगढ़

