Rajasthan

Rajasthan: 108 कुण्डीय महायज्ञ सम्पन्न, गृह मंत्री अमित शाह और CM भजनलाल हुए शामिल

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: सनातन सम्मेलन में बोले CM शर्मा, भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान हो रहा है

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में बाबा बालनाथ आश्रम में एक साल से चल रहे 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ (108 Kundiya Mahamrityunjaya Rudra Mahayagya) की पूर्णाहुति संपन्न हुई। इस मौके पर आयोजित सनातन सम्मेलन में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विकास के साथ विरासत की सोच की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को पुनर्स्थापित कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के कैंसर मरीजों को मिली राहत, भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात

भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान का कालखंड- CM भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक और केदारनाथ पुनर्निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि यह कालखंड भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान का है। उन्होंने अमित शाह के नेतृत्व को भी देश के लिए प्रेरणादायी बताया। सीएम ने कहा कि चाहे धारा 370 (Section 370) को हटाना हो या सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देना अमित शाह की दूरदर्शिता और संकल्पशक्ति भारत को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जा रही है।

नाथ परंपरा की महिमा को लेकर बोले अमित शाह

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मौके को सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास बताते हुए कहा कि बाबा बस्तीनाथ ने इस आयोजन के जरिए से समाज को जोड़ने और धर्ममय जीवन की प्रेरणा देने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस यज्ञ में शामिल होकर हजारों श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति की प्रतिज्ञा ली और सामाजिक सौहार्द का संकल्प लिया, जो इस आयोजन की सार्थकता को बताता है।

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: किसानों को भजनलाल सरकार का तोहफा, बढ़ गई MSP पर सरसों खरीद की सीमा

गृह मंत्री अमित शाह ने नाथ परंपरा की महिमा की तारीफ करते हुए कहा कि महाप्रभु आदिनाथ से लेकर बाबा बालनाथ जी तक की परंपरा ने सनातन धर्म को शक्ति दी है। उन्होंने कहा बाबा बालनाथ जी ने जीवनभर तप और वैराग्य का संदेश दिया, और आज उनकी इस ऊर्जा को बाबा बस्तीनाथ जी आगे बढ़ा रहे हैं।

जानिए महायज्ञ की भव्यता

108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ एक साल तक लगातार चला।
इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति, रोग नाश, और जनकल्याण बताया गया है।
हजारों श्रद्धालु, संत-महात्मा, यजमान और स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
तीन हेलीपैड, 2000 सुरक्षाकर्मी, और विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई थी।