Raipur

गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने सरकार प्रतिबद्ध – डिप्टी CM अरुण साव

छत्तीसगढ़
Spread the love

इस साल जनवरी से जून तक छह महीनों में 30105 आवासों के निर्माण पूर्ण किए गए

योजना के तहत हितग्राहियों को दिए गए 358.22 करोड़ रुपए

Raipur: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को आवास दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ववर्ती सरकार के समय प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत दिसंबर-2023 के पहले हर महीने 1680 के औसत से आवास बने थे, जबकि जनवरी-2024 से जून-2024 तक राज्य में हर माह 5018 के औसत से 30 हजार 105 आवासों के निर्माण पूर्ण किए गए हैं।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh में बेहद स्नेह मिला..यहां के CM सरल-सहज और सबको साथ लेकर चलने वाले

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत इस साल जनवरी से जून तक 165 करोड़ 30 लाख रुपए का केन्द्रांश और 94 करोड़ 13 लाख रुपए का राज्यांश स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत कुल 358 करोड़ 22 लाख रुपए का भुगतान हितग्राहियों को किया गया है।

ये भी पढ़ेः Raipur: छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका का CM साय ने किया आत्मीय स्वागत

उन्होंने कहा कि राज्य में शहरी क्षेत्रों में आवासों का निर्माण लगातार जारी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण में तेजी आएगी।