Rahul Kanwal: मीडिया में बड़ी हलचल है। हलचल ये कि राहुल कंवल(RAHUL KANWAL) कब एनडीटीवी(NDTV) ज्वाइन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा देने वाले राहुल कंवल बहुत जल्द NDTV में बतौर Editor-in-Chief और CEO दिखाई देंगे। फिलहाल राहुल कंवल नोटिस पीरियड पर हैं। राहुल कंवल की एनडीटीवी में क्या भूमिका होगी इस लेकर BEST MEDIA INFO(BestMediaInfo.com) नाम की वेबसाइट ने खबर छापी है..

जिसके मुताबिक राहुल कंवल संजय पुगालिया, जो कि AMG मीडिया नेटवर्क्स के CEO हैं, उनको रिपोर्ट करने के साथ अदानी नेतृत्व को भी रिपोर्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें: TRP News: आ गई TRP..जल्दी से टॉप-10 न्यूज़ चैनलों की लिस्ट पर नज़र डालिए

अब राहुल कंवल की भूमिका भी विस्तार से जान लीजिए। सूत्रों के मुताबिक राहुल कंवल NDTV के सारे चैनल जिसमें एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया, एनडीटीवी वर्ल्ड, एनडीटीवी प्रॉफिट, एनडीटीवी राजस्थान, एनडीटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, और एनडीटीवी मराठी शामिल हैं, को लीड करेंगे। जबकि संजय पुगलिया AMG Media Networks और IANS के कर्ता-धर्ता होंगे। कुल मिलाकर मोटा-मोटी ये समझिए कि एनडीटीवी में संजय पुगलिया और भी बिग रोल में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि राहुल कंवल ने गुरुवार को ही इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा दे दिया, और इंडिया टुडे और आज तक के न्यूज डायरेक्टर तथा बिजनेस टुडे के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पदों से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

