Ajinkya Rahane: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम में मौका नहीं मिलने के बाद इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के लिए खेलने का फैसला किया है। रहाणे को काफी समय से टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं रहा था। उन्होंने कई दफा अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन फिर भी टीम इंडिया में खिलाड़ी की वापसी नहीं हो सकी। इस कारण से रहाणे ने ये बड़ा फैसला किया है।
ये भी पढ़ेः T-20 विश्व कप में पहली बार शामिल होगी 20 टीमें, 3 देश करेगा डेब्यू
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) विदेशी धरती पर खूब रन बनाते हैं। एक समय रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रीड की हड्डी समझा जाता था। लेकिन लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने के कारण रहाणे ने बड़ा फैसला कर लिया है। उन्होंने अब इंग्लैंड के लिए खेलने का फैसला किया है। रहाणे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे। रहाणे ने सीएसके के लिए कुछ बेजोड़ पारियां भी खेली थी।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले ही रहाणे काउंटी चैंपियनशिप के लिए खेलने वाले थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए काउंटी में खेलने का फैसला किया, उनका चयन भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए हो गया था। ऐसे में वह काउंटी नहीं खेल सके थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह काउंटी खेलने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच आज, खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका
गौरतलब है कि सिर्फ रहाणे ही काउंटी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, उनके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, करुण नायर और सिद्धार्थ कौल जैसे बड़े नाम भी शामिल है। अब इस लिस्ट में रहाणे का भी नाम जुड़ने वाला है।