देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली से सटे कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन पर बैंको का भारी कर्ज था। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर होटल रैडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu Owner) अमित जैन (Amit Jain) का शव उनके कॉमन वेल्थ विलेज (Common Wealth Village) स्थित फ्लैट से मिला । पता चला है कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे अमित जैन का बेटा कॉमन वेल्थ विलेज स्थित फ्लैट में कुछ सामान लेने पहुंचा तब उसने फ्लैट में पिता का शव देखा। इसके तुरंत बाद आनन-फानन में बेटे ने कॉमन वेल्थ विलेज के सिक्योरिटी गार्ड्स को फोन किया और नजदीकी अस्पताल मैक्स में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
क्या जानकारी मिली ?
पता चला है कि शनिवार की सुबह अमित जैन (Amit Jain Radisson Blu Owner) अपने नोएडा वाले घर से नाश्ता कर करके अपने दिल्ली वाले कॉमनवेल्थ खेल गांव (Common Wealth Village) के फ्लैट में आ रहे थे..इस दौरान उन्होंने अपने भाई करण को गाजियाबाद में ड्रॉप किया. उसके बाद वे अपने दिल्ली वाले कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के फ्लैट पर गए . अमित जैन दिल्ली के कॉमन वेल्थ विलेज स्थित टावर 13 के फ्लैट नंबर 701 में रहा करते थे।
दिल्ली पुलिस इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुटी
कारोबारी अमित जैन की गाड़ी सुबह से सोसायटी के बाहर ही खड़ी हुई थी। दिल्ली पुलिस क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम गाड़ी की जांच कर रही है। फिलहाल हर पहलू पर जांच के उद्देश्य से कारोबारी के फ्लैट तक जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है।