नई आईटी नीति से खुलेंगे 55 हजार रोजगार के अवसर
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने चंडीगढ़ स्थित निवास पर आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान मोहाली को देश के नए आईटी हब (New IT Hubs) के रूप में विकसित करने की दिशा में विस्तार से चर्चा की गई। सीएम मान ने इस बैठक की तस्वीरें अपने X हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि मोहाली को आईटी सेक्टर (IT Sector) में आगे बढ़ाने से न केवल पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, बल्कि पंजाब देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा बयान, बोले- किसी राज्य को एक्स्ट्रा पानी देने का सवाल नहीं’
नई आईटी नीति से खुलेंगे 55 हजार रोजगार के अवसर
पंजाब सरकार (Punjab Government) की नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति के तहत मोहाली को उत्तर भारत का प्रमुख आईटी केंद्र बनाया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस नीति के क्रियान्वयन के बाद राज्य में लगभग 55,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिलेगा।

राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) ने कहा कि हाल के दिनों में कई बड़ी आईटी कंपनियों ने पंजाब, विशेष रूप से मोहाली में अपने प्रोजेक्ट्स स्थापित करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले चरण में पांच शहरों के फोकल पॉइंट्स को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे पंजाब को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
औद्योगिक निवेश को लेकर लगातार सक्रिय हैं सीएम
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) इससे पहले जेएसडब्ल्यू, सिफी टेक, आरपीजी ग्रुप और सन फार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं। सिफी टेक्नोलॉजी के चेयरमैन दिलीप कौल ने मोहाली में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया था। कंपनी यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर के साथ-साथ अन्य आईटी सुविधाएं विकसित करने जा रही है।

