Punjab

Punjab की ‘मान’ सरकार लागू करेगी ‘उद्योग हितैषी नीति’! श्रम मंत्री तरुणप्रीत सोंद का बड़ा बयान

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab News: पंजाब के श्रम मंत्री तरुणप्रीत सोंद (Minister Tarunpreet Sond) ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री सोंद ने कहा कि मान सरकार उद्योग हितैषी नीति लागू करेगी। पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पंजाब में औद्योगिक विकास (Industrial Development) के लिए राज्य सरकार तरफ से कई इंवेस्टमेंट इवेंट (Investment Event) किए जा रहे हैं। इसी को लेकर मान सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को और अधिक उद्योग-अनुकूल बनाने के कोशिश जारी हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘मान’ सरकार की इस स्कीम से किसानों की बढ़ रही आमदनी…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसको लेकर श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद (Minister Tarunpreet Sond) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपतियों के साथ बैठक में भाग लिया। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि पंजाब में उद्योग हितैषी नीतियों को उनकी सलाह से लागू किया जाएगा ताकि उद्योगपति बिना किसी परेशानी के काम कर सकें।

सेक्टर 31 स्थित सीआईआई कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान मंत्री सोंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य में उद्योगों के विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल को अन्य संबंधित विभागों की वेबसाइटों के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि उद्योगपतियों को अलग-अलग मंजूरियां बिना किसी परेशानी के मिल सकें।

पंजाब में करीब 88,000 करोड़ रुपए का निवेश आया

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में पंजाब में करीब 88 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है और यह गति तेजी से जारी है। मंत्री सोंड (Minister Sond) ने कहा कि निवेश के लिए पंजाब की नीतियां देश में सबसे बेहतरीन हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से पंजाब के विकास में योगदान देने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी उद्योग राज्य से बाहर न जाए और उद्योगपतियों की सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की कि मोहाली को आईटी उद्योग में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस दौरान उद्योगपतियों ने मंत्री के साथ कई सुझाव साझा किए और अपनी चुनौतियों पर चर्चा की।

श्रमिक-हितैषी योजनाओं का लाभ

मंत्री तरुणप्रीत (Minister Tarunpreet) ने सभी सीआईआई सदस्यों को पंजाब का ब्रांड एंबेसडर बनने और राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उद्योगपतियों से श्रम विभाग द्वारा पेश की गई श्रमिक-हितैषी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनसे उद्योगपतियों को लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ेः Chandigarh: 96 विक्रेताओं को मिला पटाखों की बिक्री का लाइसेंस, 12 जगह लगेंगे स्टॉल, पढ़िए पूरी खबर

इससे पहले सीआईआई पंजाब के चेयरमैन अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta) ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया और उद्योगों की तरक्की के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक में राज्य भर के प्रमुख उद्योगपतियों के अलावा इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ डीपीएस खरबंदा, पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के एमडी वरिंदर कुमार शर्मा, श्रम विभाग के प्रबंध सचिव मनवेश सिंह सिद्धू और सीआईआई पंजाब के उपाध्यक्ष अमित जैन भी शामिल हुए।