Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब का खजाना खाली नहीं, बल्कि उलटा भर रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उनके वित्त मंत्री हमेशा खजाना खाली होने की बात करते रहते थे, जबकि आप सरकार (AAP Government) इसी खजाने के साथ लोगों के काम करने में लगी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab में लोकसभा चुनाव की पूरी डिटेल के साथ नोटिफिकेशन जारी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम मान ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बराड़ (Jagdeep Singh Kaka Brar) के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मैं आपकी मजबूरी को मर्जी में बदलना चाहता हूं। आज निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना और निजी अस्पतालों में इलाज करवाना आपकी मजबूरी है क्योंकि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों पर अभी आपका भरोसा नहीं है।
राजनीति में पैसे कमाने नहीं आया हूं: सीएम मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को इतना बेहतरीन बना दूंगा कि निजी स्कूल और अस्पताल चुनना आपकी मर्जी होगी, मजबूरी नहीं। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने आज तक एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है क्योंकि राजनीति में पैसे कमाने नहीं आया हूं।’
2 साल में 43 हजार सरकारी नौकरियां दीं
पंजाब के सीएम मान बोले कि हमने पिछले 2 साल में 43 हजार सरकारी नौकरियां (Government Jobs) दीं। 829 आम आदमी क्लिनिक बनाए, जिसमें दो करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जिसके कारण आज सरकारी स्कूलों का 98 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। वहीं इस साल करीब ढाई लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में अपना दाखिला करवाया है।
सीएम मान (CM Maan) ने सुखबीर बादल पर हमला बोला और कहा कि वह एसी में रहने वाले लोग हैं। तापमान पूछकर बाहर निकलते हैं। जब बाहर का तापमान कम होकर 30-32° होता है, तब वह दो घंटे के लिए अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं। सीएम मान ने कहा कि ‘मैंने आजतक उन्हें संसद में नहीं देखा। ऐसे लोग आम लोगों के दुख दर्द को क्या समझेंगे।
ये भी पढ़े: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान..पंजाब में बाकी टोल प्लाजा भी जल्द बंद हो जाएंगे
उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर बादल ने सत्ता में रहते हुए पंजाब और नौजवान पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। वहीं अपने लिए पहाड़ों में सुख विलास होटल बना लिया, जिसका एक रात का किराया सात लाख रुपये है। उस होटल के प्रत्येक कमरे के साथ एक निजी पूल है।’
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा ‘मैं उस जमीन को बादल परिवार से मुक्त कराऊंगा और उस पर पंजाब सरकार का कब्जा करवाऊंगा। फिर उसे स्कूल में बदल देंगे और वह स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूल वाला पहला स्कूल होगा।’ उन्होंने कहा कि पंजाब के जो बड़े और खानदानी राजनेता हैं उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि आम घरों के लोग विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री कैसे बन गए। ये लोग सत्ता को अपनी खानदानी संपत्ति समझते थे।
सीएम मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में आपने बड़े-बड़े किले तोड़ दिए। इस बार फिरोजपुर का किला भी ध्वस्त कर देना है।