Punjab News: पंजाब में पड़ रही ठंड को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक आज भी पंजाब (Punjab) में शीतलहरी जारी रहेगी। पंजाब के ज्यादातर स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिसका असर दिन भर देखने को मिलेगा। धूप न होने के कारण कोहरा (Fog) छंट नहीं पा रहा। अगर सुबह की बात करें तो लुधियाना, पटियाला सिवीयर कोल्ड डे बना। जिसके कारण से लोग दिन भर ठंड से कांप रहे हैं। पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में 2.5 पीएम (बेहद छोटे कण) 300 के पार यानी बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब में शिक्षकों को राहत:10वीं तक के टीचर्स ऑनलाइन लेंगे क्लास
पंजाब में आज रात का पारा गुरदासपुर में सबसे कम 4.8 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि दूसरे जिलों में 5 से 7 डिग्री तक न्यूनतम पारा दर्ज हुआ है। लुधियाना में सामान्य के मुकाबले 7 डिग्री गिरावट के साथ 10.4 डिग्री, बठिंडा में 10 डिग्री गिरकर 10 डिग्री और पटियाला में 8 डिग्री गिरकर 10.6 डिग्री रहा। कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट से 10 अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानें 30 मिनट से लेकर 1: 30 घंटे की देरी से गईं। जबकि शाम को चलने वाली एयर इंडिया की दिल्ली व कुल्लू की उड़ान धुंध के चलते रद्द कर दी गई।
अमृतसर (Amritsar) में को धुंध के चलते सुबह साढ़े 8 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही और सर्दी भी ज्यादा रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का पारा 1.4 डिग्री बढ़ा और रात में 0.1 डिग्री गिरा। खैर, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते गलन अधिक रही। शीतलहर से अभी लोहड़ी तक राहत की उम्मीद नहीं है।
नॉर्थ पंजाब में हो सकती है बारिश, कल से मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत
पंजाब में अगले दिनों में ठंड से राहत मिलने वाली है। आईएमडी के अनुसार 10 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक मौसम ड्राई रहेगा, जबकि इन दिनों में दिन के समय धूप भी हो सकती है। हालांकि सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, मंगलवार को कुछ जिलों में बादल छाने से हल्की बारिश भी हो सकती है, हालांकि नार्थ पंजाब में ही इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।