Punjab

Punjab अपनाएगा केरल का NORKA मॉडल..मंत्री धालीवाल ने बताई खासियत

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने की दिशा लगातार काम कर रही हैं।

Punjab: पंजाब की मान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था (Law And Order) को सुधारने की दिशा लगातार काम कर रही हैं। पंजाब अब केरल का NORKA मॉडल अपनाएगा। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने खासियत बताई है। सरकार ने अवैध प्रवास (Illegal Migration) को रोकने और NRI मामलों में बुनियादी सुविधाएं को सुनिश्चित करने के लिए केरल मॉडल को अपनाने का फैसला किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: आम आदमी क्लिनिक के बाद पंजाब सरकार का दूसरे स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान: डॉ. बलबीर सिंह

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस फैसले का ऐलान पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपनी केरल यात्रा के दौरान किया है। उन्होंने इस दौरे के दौरान NORKA (Non-Resident Keralites Affairs) विभाग की सफलता के बारे में स्टडी की।

पंजाब में NORKA जैसी एजेंसी बनेगी

पंजाब मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने अवैध प्रवास को रोकते हुए कानूनी प्रवास को सुनिश्चित करने और श्रमिकों के सुरक्षा को लेकर केरल मॉडल की काफी तारीफ की।

Pic Social Media

मंत्री धालीवाल ने कहा कि पंजाब भी इसी तरह की रणनीति अपनाते हुए अपने नागरिकों को अवैध प्रवास से बचाएगा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी NORKA जैसी ही एक समर्पित एजेंसी स्थापित करेगी, ताकी पंजाबी NRI को मदद दी जा सके और प्रवास को विनियमित किया जा सके।

ये भी पढ़ेः Punjab: थर्मल प्लांट में कोयले की कमी को दूर करने के लिए CM मान उठा रहे हैं जरूरी कदम

अवैध प्रवास को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगी पंजाब सरकार

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने बताया कि यह एजेंसी पंजाब में अवैध प्रवास को रोकने के साथ साथ सुरक्षित कानूनी प्रवास को बढ़ावा देने, पंजाबी NRI को जरूरी सर्विस प्रदान करने और कौशल विकास के साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर काम करेगी।

कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अवैध प्रवास को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।