Punjab

Punjab: कब होंगे नगर निगम चुनाव..तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए

पंजाब
Spread the love

Punjab में नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Punjab: पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बता दें कि पंजाब में सरकार द्वारा कार्पोरेशन चुनाव संभावित 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के बाद कराए जाएंगे। सरकारी हलकों से पता चला है कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का ध्यान इस समय पूरी तरह से 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तरफ लगा हुआ है। इन विधानसभा सीटों के उपचुनाव अक्टूबर महीने में प्रस्तावित हैं। चुनाव आयोग द्वारा संभावित ये उपचुनाव हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के साथ करवाए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Maan ने खीरी (सुनाम) में C-PYTE केंद्र की आधारशिला रखी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब में 4 विधानसभा सीटें (Assembly Seats) बरनाला, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक तथा गिद्दड़बाहा खाली हुई थीं क्योंकि इन सीटों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सांसद निर्वाचित हो गए थे जिनमें बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर, चब्बेवाल से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से सुखजिंद्र सिंह रंधावा तथा गिद्दड़बाहा से राजा अमरिंद्र सिंह वडिंग शामिल हैं।

ये विधायक क्रमशः संगरूर, होशियारपुर, गुरदासपुर तथा लुधियाना से सांसद चुने गए हैं जिस कारण उनकी विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं। जालंधर वैस्ट विधानसभा हलके का उपचुनाव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने जीत लिया था। अब आम आदमी पार्टी तथा सीएम भगवंत मान की नजरें 4 विधानसभा सीटें जीतने की तरफ हैं।

लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा सीटों के उपचुनाव काफी अहमियत रखते हैं। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निकटवर्ती का मानना है कि उपचुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को कार्पोरेशन चुनाव जीतने में आसानी होगी और विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे पक्ष में आने से एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी जनता के बीच में चला जाएगा।

ये भी पढ़ेः Punjab के Schools में जल्द लागू होगी ये योजना..CM Maan ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

वहीं जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला तथा अन्य कॉर्पोरेशन के चुनाव होने हैं। अक्टूबर महीने में अगर 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हो जाते हैं तो फिर सरकार दिसम्बर तक कार्पोरेशन चुनाव करवाने की स्थिति में होगी। कॉर्पोरेशन चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद शहरों में निचले स्तर तक राजनीतिक शक्ति निर्वाचित प्रतिनिधियों के हाथों में सौंपी जा सकेगी। पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से कॉर्पोरेशन के चुनाव किसी न किसी कारणों से लटकते चले आ रहे हैं।