Punjab

Punjab: गांवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, मान सरकार ने शुरू किया सड़क निर्माण अभियान

पंजाब
Spread the love

मंत्री ईटीओ ने रखी 21.53 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के समग्र विकास और जन कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। बता दें कि सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य के लोक निर्माण मंत्री और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने 21.53 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं (Road Projects) की आधारशिला रखी।

Pic Social Media

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार का उद्देश्य राज्यवासियों को बेहतर और सुविधाजनक सड़क संपर्क प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि गांवों और कस्बों का आपसी संपर्क भी मजबूत होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab में 378 कच्चे कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की, वन विभाग को मिली नई ऊर्जा

अमृतसर जिले में 17.65 करोड़ की लागत से शुरू हुआ बड़ा प्रोजेक्ट

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि अमृतसर जिले में मेहता रोड पर स्थित गेहरी मंडी, जबोवाल, डेहरीवाल, महसमनगर मार्ग के पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। यह सड़क परियोजना 17.65 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। सड़क की कुल लंबाई 20.80 किलोमीटर है, और इसका कार्य संबंधित ठेकेदार को आवंटित किया जा चुका है। निर्माण कार्य को 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को यातायात जाम, टूटी सड़कें और असुविधा जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

भोआ विधानसभा क्षेत्र में भी शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि इसी तरह विधानसभा हलका भोआ के अंतर्गत भी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। यह परियोजना 3.58 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। इस सड़क की लंबाई 6.5 किलोमीटर होगी और इसे 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने किया।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की पहल, गरीब परिवारों की बेटियों को शादी के लिए मिल रही है आर्थिक मदद

इस परियोजना से गांव शेरपुर, पंजोड़, फुलप्यारा और सुजानपुर के निवासियों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक आधुनिक बुनियादी ढांचा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य की अन्य सड़कों पर भी इसी तरह के विकास कार्य आरंभ किए जाएंगे।