देश की सर्वश्रेष्ठ 100 यूनिवर्सिटियों में पंजाब के 7 विश्वविद्यालयों ने जगह बना ली है।
Punjab University: देश की सर्वश्रेष्ठ 100 यूनिवर्सिटियों में पंजाब (Punjab) के 7 विश्वविद्यालयों ने जगह बना ली है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ‘इंडिया रैंक 2024’ (India Rank 2024) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पंजाब के लिहाज से सबसे अच्छी रैंकिंग मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को मिली है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Punjab में बिजली चोरी के खिलाफ Maan सरकार का सख्त ऐक्शन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की ऑल इंडिया रैंकिंग 32 है। थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला की 43वीं और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा की 45वीं रैंक है। आईआईटी रोपड़ 48, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 60, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, मोहाली 64 और पंजाब एग्रीकल्चर पीएयू, लुधियाना की 80वीं रैंक आई है।
वहीं अलग-अलग श्रेणी में करवाए गए सर्वेक्षण में पंजाब की कोई भी यूनिवर्सिटी नए इनोवेशन में जगह नहीं बना सकी। जबकि मैनेजमेंट श्रेणी में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 36वां स्थान हासिल किया। इस सर्वेक्षण में देश की 1374 इंस्टीट्यूट ने हिस्सा लिया।
इसी प्रकार सर्वेक्षण में देश की 439 सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटियों, इंजीनियरिंग के 1373, फार्मेसी के 439 और 1596 कॉलेजों ने हिस्सा लिया।
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी 7वां स्थान किया प्राप्त
देश की टॉप 50 फार्मेसी श्रेणी में चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) 7वां स्थान प्राप्त किया। जबकि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने 9वां, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 20वां और पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी ने 46वां स्थान हासिल किया।
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग श्रेणी में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) ने 13वां स्थान हासिल किया। जबकि चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट का रैंक 30वां रहा।
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर में अपना घर शिफ्ट करेंगे CM Mann!
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 5वां स्थान किया प्राप्त
- पंजाब की कोई भी यूनिवर्सिटी कानूनी शिक्षा में स्थान नहीं बना सकी। देश की टॉप 50 मेडिकल श्रेणी में भी लुधियाना के डीएमसी ने 40वां स्थान प्राप्त किया।
- जबकि पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) दूसरे और सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 ने 35वां स्थान प्राप्त किया।
- डेंटल में पंजाब का कोई भी कॉलेज स्थान बनाने में नाकामयाब रहा। जबकि टॉप स्टेट यूनिवर्सिटी पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने 5वां स्थान प्राप्त किया।