Punjab

Punjab: इस स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानिए कैसे करें Apply?

पंजाब
Spread the love

पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी की खबर है। इस स्कीम के अनुसार युवाओं को 5 हजार रुपए मिलेंगे।

Punjab News: पंजाब के युवाओं (Youth) के लिए खुशखबरी की खबर है। इस स्कीम के अनुसार युवाओं को 5 हजार रुपए मिलेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship scheme) की शुरुआत कर दी गई है, जिसके तहत इंटर्नशिप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों (Candidates) को 5 हजार रुपए की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार की अच्छी पहल, सरकारी स्कूली छात्रों को देगी ‘Seed Funding’, जानिए स्कीम…

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दिया था। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ करने का मौका दे रही है। जिसमें आपको काम सीखने के साथ-साथ हर महीने पैसे भी मिलेंगे। 12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर माह 5 हजार रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे, जिसमें 4500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से और 500 रुपए संबंधित कंपनी के सीएसआर फंड से दिया जाएगा।

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 21 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। ऐसे कैंडिडेट जो नौकरी नहीं कर रहे हो वह इस एक वर्षीय इंटर्नशिप स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार का पंजाबी भाषा पर फोकस, AI सिस्टम से जुड़ने की तैयारी की…

ऐसे करें अप्लाई

पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in है, जो मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के तहत चलाई जा रही है। उक्त वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर Online Registration करना होगा। कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी।