Punjab News: अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी (Retreat Ceremony) के समय बदलाव की खबर सामने आई है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) को विभाजित करने वाली अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर हजारों लोग प्रतिदिन रिट्रीट समारोह देखने पहुंचते हैं। वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीएसएफ ने अटारी वाघा बॉर्डर (Attari Wagah Border) पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। जानें नई टाइमिंग…
ये भी पढ़ेः पंजाब में 50 डिग्री तक जायेगा तापमान..मौसम विभाग ने Heat Wave अलर्ट जारी किया
मिली जानकारी के अनुसार अब रिट्रीट सेरेमनी (Retreat Ceremony) के समय में बदलाव किया गया है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण रिट्रीट सेरेमनी का समय बदलकर शाम 6.30 बजे कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab में लाउड स्पीकर को लेकर नियम तय.. नाफरमानी करने वालों को मिलेगी सजा
आपको बता दें कि पहले रिट्रीट सेरेमनी (Retreat Ceremony) का समय शाम 6 बजे था। जवानों ने पर्यटकों को सूचित किया है कि वे सेरेमनी देखने के लिए निर्धारित समय से पहले अटारी सीमा पर पहुंचे।