Punjab

Punjab: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत मामले आए सामने…

पंजाब
Spread the love

Punjab में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जानकारी दी है।

Punjab News: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। बता दें कि पंजाब (Punjab) में अब तक पराली जलाने (Stubble Burning) की 1,638 घटनाएं सामने आई हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में दर्ज की गयी ऐसी घटनाओं की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। पिछले साल राज्य में अब तक पराली जलाने की 1946 घटनाएं हुई थीं। इस बात की जानकारी पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election 2024: पंजाब की 4 सीटों पर उप-चुनाव, ‘AAP’ ने बनाई रणनीति, जानिए संदीप पाठक ने क्या कहा?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा, ‘पराली जलाने की घटनाओं में कमी पंजाब सरकार (Punjab Government) और कृषक समुदाय के ठोस प्रयासों का प्रमाण है।’ मंत्री ने कहा कि सीआरएम (अवशेष प्रबंधन ) मशीनों की व्यवस्था और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति समेत सरकार की पहल के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस साल किसानों को 13,616 फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनें आपूर्ति की गई हैं, जिससे 2018 से अब तक कुल 1.43 लाख मशीनें आपूर्ति की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: लुधियाना में सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर DGP Gaurav Yadav ने नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी, अफसरों से की बात…

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने एक बयान में कहा कि ‘पराली जलाने पर रोक लगाने और किसानों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने 8 हजार से अधिक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।’ और अक्टूबर और नवंबर में धान की फसल की कटाई के बाद दिल्ली में वायु पॉल्यूशन बढ़ने के लिए अक्सर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराया जाता है।