Punjab

Punjab: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा साकार, मान सरकार देगी स्कॉलरशिप की सौगात

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा, अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का सपना होगा पूरा

Punjab News: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में आए करीब तीन साल हो चुके हैं, और इस अवधि में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship) का लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा राज्य सरकार की शिक्षा नीतियों की सफलता को दर्शाता है।

Pic Social Media

उच्च शिक्षा के लिए ओवरसीज स्कॉलरशिप की शुरुआत

मंत्री ने घोषणा की कि अब सरकार उच्च शिक्षा के लिए ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम (Overseas Scholarship Scheme) शुरू करने जा रही है। इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, जिन्होंने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है। विशेष रूप से, इस स्कीम में 30 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी, जो लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी।

500 विश्वविद्यालयों में दाखिले का मौका

सरकार ने विश्व भर से 500 चुनिंदा विश्वविद्यालयों का चयन किया है, जहां योग्य छात्र दाखिला ले सकेंगे। स्कॉलरशिप के तहत सरकार छात्रों का वीजा शुल्क, यात्रा टिकट, ट्यूशन फीस और वार्षिक 13.17 लाख रुपये का मेंटेनेंस भत्ता प्रदान करेगी। यह सहायता छात्र के कोर्स की अवधि के अनुसार चाहे तीन वर्षीय हो या चार वर्षीय देगी। इसके अतिरिक्त, मेडिकल बीमा का व्यय भी सरकार वहन करेगी। हालांकि, एक परिवार से अधिकतम दो ही बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मालवा क्षेत्र का नशा तस्करी गिरोह ध्वस्त, 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गरीब परिवारों के लिए सुनहरा अवसर

डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि यह स्कीम विशेष रूप से उन गरीब परिवारों के लिए डिजाइन की गई है, जिनके बच्चे विदेश में शिक्षा प्राप्त कर चमकदार भविष्य गढ़ना चाहते हैं। सरकार शीघ्र ही एक समर्पित वेबसाइट लॉन्च करेगी, जहां छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय का चयन कर सकेंगे। यह कदम शिक्षा को सुलभ बनाने और सामाजिक उत्थान को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत सिंह मान द्वारा ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाने की अपील

पीसीएस कोर्स की शुरुआत अंबेडकर कॉलेज में

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि मोहाली के अंबेडकर कॉलेज में पीसीएस (पंजाब सिविल सर्विसेज) कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स में 40 छात्रों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा, और उन्हें दो माह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह पहल युवाओं को सिविल सेवाओं में सफलता के लिए तैयार करेगी।