Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि बीजेपी को देश ने अस्वीकार कर दिया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह पर पंजाब सरकार (Punjab Government) के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत बधाई। वैसे देश के लोगों ने बीजेपी (BJP) को इस बार अस्वीकार कर दिया है क्योंकि 400 सीटें लाने का दावा करने वाली बीजेपी 200 सीटों पर सिमट गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के DGP का सख़्त निर्देश..सुबह 11-1 बजे तक दफ्तर में रहें पुलिस अधिकारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
वहीं उन्होंने पंजाब से सांसद बने रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत-बहुत मुबारकबाद। पंजाब की अपेक्षा यही है कि हमारे बहुत सारे फंड केंद्र सरकार के पास लंबित पड़े हैं। उनका फर्ज बनता है कि वे पंजाब के पैसे मुक्त करवाएं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में बीजेपी के नेतृत्व में NDA ने बहुमत हासिल किया है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी (73) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन चुके हैं।
ये भी पढ़ेः अधिकारियों को पंजाब के CM मान का सख्त निर्देश..घर-घर राशन स्कीम में कोई कटौती नहीं
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए।