मुख्यमंत्री ने मोहाली के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार का उद्देश्य अधिकारियों में कमियां निकालना नहीं, बल्कि सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को और अधिक सुचारू और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार है जब प्रदेश की जनता ने किसी मुख्यमंत्री को इस तरह सरकारी दफ्तरों का औचक दौरा करते देखा है।

आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) मोहाली के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे। यह दौरा ‘ईजी रजिस्ट्रेशन योजना’ की प्रगति का जायजा लेने के लिए किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को कुशल और पारदर्शी ढंग से सेवाएं प्रदान करना है, जिससे आम लोगों की भलाई सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मेधावी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए हवाई शैक्षणिक यात्राएं: मुख्यमंत्री की घोषणा
संपत्ति पंजीकरण की प्रक्रिया अब होगी आसान
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति की समीक्षा करना था, जिसका लक्ष्य संपत्ति रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि ‘ईजी रजिस्ट्रेशन योजना’ देशभर में अपनी तरह की पहली पहल है, जो नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें वसीका नवीसों पर निर्भरता से मुक्ति दिलाती है।

ऑनलाइन पेमेंट से होगी पारदर्शिता
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अब लोगों को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क जैसी फीस के भुगतान के लिए बैंकों में जाने की जरूरत नहीं है। इस योजना के तहत सभी शुल्कों का भुगतान एक ही डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया जा सकता है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योजना में नकद या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM भगवंत मान का तोहफा, टॉपर को करवाई जाएगी जहाज की सैर
48 घंटे में दस्तावेजों की जांच और अपॉइंटमेंट आधारित प्रणाली
बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने योजना के अन्य फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि अब रजिस्ट्री दस्तावेजों की 48 घंटे के भीतर पूर्व-जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। साथ ही, अपॉइंटमेंट आधारित रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू की गई है, जिससे आम लोगों को लंबी लाइनों में खड़े होने या दफ्तरों के चक्कर काटने से राहत मिलती है।

