Punjab

Punjab: पाक-ISI समर्थित BKI द्वारा रचा गया आतंकवादी साजिश विफल तरनतारन से IED बरामद

पंजाब राजनीति
Spread the love

IED को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर किया गया नियंत्रित विस्फोट: डीजीपी गौरव यादव

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित और शांतिपूर्ण राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी हरविंदर रिंदा और लखबीर लांडा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकवादी साजिश को विफल कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Punjab: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से सफाई के दूत बनने का आह्वान किया

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि AGTF टीमों को पाकिस्तान से भेजे गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की खेप के बारे में पुख्ता मानव खुफिया जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर, AGTF ने तरनतारन पुलिस के साथ मिलकर जिले में एक सघन तलाशी अभियान चलाया और नौशहरा पन्नूआं क्षेत्र से एक IED बरामद की, इससे पहले कि यह रिंदा और लांडा के स्थानीय सहयोगियों तक पहुंच पाती और किसी भी विध्वंसक गतिविधि में इस्तेमाल होती।

डीजीपी ने आगे बताया कि बरामद किए गए IED को तुरंत सुरक्षित किया गया और उसे एक निर्धारित स्थान पर ले जाकर विस्फोटक सामग्री निष्क्रियकरण (EOD) टीम द्वारा नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट किया गया। पंजाब पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया गया और जन सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) प्रमोद बान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह IED पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल्स के माध्यम से पंजाब में भेजी गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य की शांति भंग करना और निर्दोष लोगों को निशाना बनाना था।

ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार ने इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की – कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा

DIG AGTF गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि इस संबंध में थाना सरहाली, तरनतारन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एफआईआर नंबर 106 दर्ज की गई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि रिंदा और लांडा के अन्य सहयोगियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।