Teachers' ACR report will be filled online

Punjab: ऑनलाइन भरी जाएगी टीचर्स की ACR रिपोर्ट..शिक्षा विभाग ने ओपन किया पोर्टल

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में टीचर्स की एसीआर रिपोर्ट (ACR Report) ऑनलाइन भरी जाएगी। शिक्षा विभाग ने पोर्टल ओपन कर दिया है। बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) में इस बार अध्यापकों की वार्षिक कॉन्फिडेंस रिपोर्ट (ACR) ऑनलाइन भरी जाएगी। जिससे विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति आदि की प्रक्रिया आसानी से तय समय में पूरी की जा सके। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्टूडेंट्स ध्यान दें.. 9वीं से 12वीं तक के लिए शेड्यूल तय

Pic Social Media

आपको बता दें कि अब समूह टीचिंग स्टाफ (Teaching Staff) (प्रिंसिपल, लेक्चरर कैडर, हेड मास्टर, मास्टर कैडर एचटी, सीएचटी, ईटीटी, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों के टीचिंग स्टाफ) को एसीआर भरनी होगी।

इसमें डेढ़ लाख से अधिक शामिल होंगे अध्यापक

यह पूरी प्रक्रिया विभिन्न चरणों से गुजरेगी। इसमें डेढ़ लाख से अधिक अध्यापक (Teacher) शामिल होंगे। ऐसे तय हुई है समय सीमा शिक्षा विभाग की ओर से एसीआर ऑनलाइन भरने के लिए शेड्यूल बनाया गया है।

25 जुलाई तक बनाई जाएगी एसीआर

इसमें कस्टोडियन (Custodian) की ओर से 25 जुलाई तक एसीआर बनाई जाएगी। 26 जुलाई से 19 अगस्त तक कर्मचारी खुद सेल्फ अप्रेजल भरेंगे। मूल्यांकन के लिए रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा 20 अगस्त से 13 सितम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। 14 सितंबर से 7 अक्टूबर तक समीक्षा अधिकारी द्वारा एसीआर की समीक्षा की जाएगी। 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अधिकारी द्वारा एसीआर का अनुमोदन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट जल्दी होंगे पूरे: डॉ. बलजीत कौर

नॉन टीचिंग स्टाफ की भरी जा चुकी है एसीआर

बता दें कि इस बार नॉन टीचिंग स्टाफ (Non Teaching Staff) की एसीआर भरने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। यह सारी प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई है। नई सरकार बनने के बाद यह पहली बार इस तरह की प्रक्रिया चल रही है।