Students of Punjab will visit Science City

पंजाब के छात्र घूमेंगे साइंस सिटी..Exams के बीच जारी हुए नए आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में शिक्षा विभाग ने एग्जाम (Exam) के बीज नए आदेश जारी किये। पंजाब के छात्र साइंस सिटी (Science City) घूमेंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) को साइंस सिटी कपूरथला का भ्रमण करवाने का फैसला किया गया है लेकिन सभी स्कूलों में टर्म परीक्षा एक चल रही है और इस बीच विभाग द्वारा ऐसे आदेश जारी करना विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की बड़ी पहल..2 घंटे खेलने की छूट दी

Pic Social Media

इस संबंध में स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (Secondary Education) को एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं छठी से 8वीं और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अंदर विज्ञान विषय के प्रति रुचि और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विज्ञान यात्रा के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के 61 हजार और छठी से 8वीं कक्षा की 20 हजार विद्यार्थियों को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में विजिट करवाई जाएगी।

जानिए किस जिले से कितने विद्यार्थी?

यह विजिट पड़ाव वाइस करवाई जानी है। हर एक पड़ाव के संबंध में जानकारी समय-समय पर पुष्प गुजराल साइंस सिटी कपूरथला द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (Secondary Education) के साथ साझा की जाएगी। विद्यार्थियों को साइंस सिटी में लेकर जाने और वापस छोड़ने का प्रबंध पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा किया जाएगा।

अमृतसर और लुधियाना के प्रति जिला छठी से 8वीं कक्षा के 970 और 9वीं से 12वीं कक्षा के 2650 विद्यार्थी साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे जबकि अन्य सभी जिलों के छठी से 8वीं कक्षा के 860 और 9वीं से 12वीं कक्षा के 2650 प्रति जिला विद्यार्थी साइंस सिटी विजिट करेंगे।

विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी जरूरत अनुसार भोजन अपने साथ लेकर आएंगे और छठी से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रति बस जरूरत अनुसार विज्ञान विषय पढ़ाने वाले अध्यापक और लड़कियों के साथ महिला अध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी।`

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab News: 12वीं तक के बच्चों को CM मान का तोहफा

अभिभावकों की सहमति जरूरी

विद्यार्थियों को साइंस सिटी भेजने से पहले उनके अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों का स्कूल की वर्दी में होना अनिवार्य है और विद्यार्थी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान फर्स्ट एड किट साथ रखना अनिवार्य होगी। विद्यार्थियों का यात्रा के उपरांत समय पर घर पहुंचना स्कूल प्रमुख द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूलों और विद्यार्थियों के विजिट संबंधी माइक्रो प्लानिंग संबंधित ट्रांसपोर्ट विभाग के डिपो के साथ साझा की जाएगी।