Punjab

Punjab: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Punjab: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आदेश जारी किए है। जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव (By-Elections) संपन्न होने के साथ ही पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से एक पत्र ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को लिखा गया है। साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए पंच व सरपंचों की सीटों को रिजर्व करने संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan का बड़ा बयान..पंजाब की अनदेखी करने वालों को ‘विकास’ से जवाब

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पत्र में कहा गया है कि s.11 (5) के मुताबिक रिजर्वेशन संबंधी हर जिले में डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी की जाए, जिससे चुनाव के समय आम लोगों व उम्मीदवारों को दिक्कत न उठानी पडे़।

2018 में हुए थे चुनाव

पंचायत विभाग (Panchayat Department) की तरफ फरवरी में उन पंचायतों को भंग कर दिया गया था, जिनके कार्यकाल को पूरे 5 साल हो चुके थे। साल 2018 में कांग्रेस सरकार के समय में पंचायत चुनाव हुए थे। उस समय 13276 सरपंचों व 83831 पंचों का चुनाव हुआ था।

वहीं, इसके बाद अधिकारियों को ही पंचायतों का कार्यवाहक अफसर लगा दिया था। वहीं वोटर सूचियों व अन्य काम पहले ही से चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्दी ही इस दिशा में कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Maan ने दीनानगर में रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन

3 अधिकारियों को किया गया था सस्पेंड

पंचायत विभाग (Panchayat Department) की तरफ से गत साल अगस्त माह में पंचायतों को भंग कर दिया था, जबकि पंचायतों का कार्यकाल चार महीने शेष थे। इस मामले में कई सरपंचों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद सरकार ने उक्त आदेश वापस ले लिए थे। साथ ही इस संबंधी आदेश जारी करने वाले 3 आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।