Punjab

Punjab: स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को दिए जरूरी निर्देश

पंजाब राजनीति
Spread the love

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा- ‘महान कोष’ पर विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट 2 हफ्तों में जमा करें

सुधार के बाद ‘महान कोष’ को जल्द ही दोबारा छापने पर चर्चा

Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने भाई काहन सिंह नाभा द्वारा रचित महान कोष में सुधार के लिए अपने कार्यालय में पंजाब विधानसभा सचिवालय में पंजाबी यूनिवर्सिटी और भाषा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां पंजाबी यूनिवर्सिटी से आए डीन के साथ गहन चर्चा की और उन्हें यह आदेश दिये कि वह महान कोष में पाई गई त्रुटियों को जल्दी से जल्दी ठीक कर लें। विचार विमर्श के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुधार करने के बाद महान कोष को दोबारा छापने के लिये कहा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान के प्रयासों से रंग ला रहा है पंजाब हेल्थ मॉडल, दुनियाभर में हो रही है तारीफ

स्पीकर द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी के डीन को यह भी कहा गया कि वह यूनिवर्सिटी द्वारा गठित विशेषज्ञ कमेटी की बैठक 15 दिनों के भीतर-भीतर रखे और उस कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार को भेज दें ताकि सरकार इस पर आवश्यक कार्रवाई कर सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab: सड़कों-रेलवे को रोकना, जनता को परेशान करना बर्दाश्त नहीं-सख़्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें- CM मान

इस बैठक में गरीश दियालन डी.जी.एस.ई स्कूल शिक्षा, डॉ. नरिंदर कौर मुलतानी डीन पंजाबी यूनिवर्सिटी, डॉ. परमिंदरजीत कौर पंजाबी यूनिवर्सिटी, कुलजीत सिंह, एडवोकेट जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हशपाल सिंह, डॉ. खुशहाल सिंह, राजिंदर सिंह खालसा, अमरिंदर सिंह, प्यारे लाल गर्ग, अशोक चावला शामिल हुए।