Punjab

Punjab: बुड्ढा दरिया स्थल का निरीक्षण करने पहुंचें स्पीकर कुलतार संधवां, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab: स्पीकर कुलतार संधवां ने किया बुड्ढा दरिया स्थल का दौरा

Punjab News: पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने बुड्ढा दरिया स्थल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन और पैनल लगाने के निर्देश दिए। कुलतार सिंह संधवा ने राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल (MP Sant Seechewal) द्वारा बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए शुरू की गई कार सेवा की खूब तारीफ भी की। आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल, विधायक गुरप्रीत गोगी के साथ गुरुद्वारा गऊघाट के पास तैयार हो रहे अस्थायी पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक, ​​​​​​​यूटी सलाहकार के पद पर पुनर्विचार करे सरकार: कुलतार संधवां

Pic Social Media

संत सीचेवाल (Sant Seechewal) ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को जानाकरी दी कि यह कार सेवा पिछले दिनों की गई पवित्र काली बेईं की कार सेवा की तर्ज पर संगत के मदद से की जा रही है। बुड्ढा दरिया को प्रदूषित कर रहे शहर के गंदे पानी को बंद करने के लिए सेवादारों द्वारा ढाई साल से दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अस्थायी पम्पिंग स्टेशन लगाने के काम 31 दिसम्बर को शुरू हुआ था जो अब लगभग लगभग पूरा हो गया है। अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बुड्ढा दरिया को साफ करना पंजाब के सीएम भगवंत संह मान का सपना है और मान सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने सांसद संत सीचेवाल को भरोसा दिलाया कि इस कार्य के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: लुधियाना को जल्द मिलेगा नया मेयर, AAP को मिला बहुमत, 3 पार्षद हुए आप में शामिल

वहीं, स्पीकर संधवां ने स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह और नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल से भी फोन पर बातचीत की और जरूरी निर्देश जारी किये।

बीजेपी लूटकर सरकार बनाती है: स्पीकर

विधानसभा स्पीकर ने इस दौरान कहा कि बीजेपी इलेक्शन लड़कर नहीं बल्कि लूटकर सरकार बनाती है। दस-दस हजार फर्जी वोट बनाए गए हैं। कहाकि दिल्ली में आप की सरकार बनेगी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बनेंगे।