पटियाला यूनिवर्सिटी के वीसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की मुलाकात
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान (Sohail Khan) ने मुलाकात की। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास (CM Residence) पर हुई। सीएम भगवंत मान ने खुद इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की।

आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पोस्ट में लिखा, ‘चंडीगढ़ स्थित आवास पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोहेल खान से मुलाकात हुई। उनके आतिथ्य का अवसर मिला। उन्होंने पंजाब और यहां के लोगों के प्रेम और समर्थन की सराहना की।’ मुलाकात के दौरान फिल्म निर्देशक विक्रम चोपड़ा भी सोहेल खान के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा सोहेल खान ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भी शिष्टाचार भेंट की।

ये भी पढ़ेंः PSEB Result 2025: 10वीं और 12वीं के छात्र ध्यान दें, पंजाब बोर्ड ने शुरू की पेपर री-चेकिंग प्रक्रिया
इससे पहले सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के नव नियुक्त वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह से भी मुलाकात की। इसके साथ ही पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन पवन कुमार टीनू और पनग्रेन के चेयरमैन डॉ. तेजपाल सिंह गिल भी सीएम आवास पर पहुंचे।
सीएम मान ने सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि ये अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और पंजाब के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: IPS ऋषभ भोला बने स्कूल ऑफ एमिनेंस, राजपुरा के विद्यार्थियों के मार्गदर्शक
फिल्म सिटी परियोजना पर काम जारी
गौरतलब है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा दक्षिण भारत के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट्स का दौरा भी किया गया है। इसके अतिरिक्त एक नई वॉटर पॉलिसी बनाई गई है और संभावित स्थलों की पहचान भी की जा चुकी है।

