Punjab

Punjab: रेत की खरीद तेज़ी से जारी, 66,679 किसानों को 1,646.47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: वर्तमान खरीफ मंडीकरण सीजन के दौरान हर बीतते दिन के साथ धान की खरीद में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि कल देर शाम तक राज्य की मंडियों में कुल 8,24,732.78 मीट्रिक टन धान की आमद हुई, जिसमें से 7,72,965.23 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई, जो कुल आवक का लगभग 93 प्रतिशत है।

ये भी पढ़े: Punjab: मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी कदम- शिक्षकों को मिला नया सम्मान, युवाओं को सुनहरा भविष्य

सरकारी एजेंसियों ने अब तक 7,70,241.58 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जिनमें से पंजाब राज्य अनाज खरीद निगम लिमिटेड (PUNGRAIN) 3,23,992.64 मीट्रिक टन की खरीद के साथ सबसे आगे रहा है। इसके अलावा, मौजूदा खरीफ मंडीकरण सीजन में अब तक 66,679 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ मिला है। किसानों के खातों में अब तक 1,646.47 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े: Punjab: पंजाब सरकार की ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ नीति ने बदल दिया उद्योग जगत का चेहरा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने दोहराया कि राज्य में आई बाढ़ के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से उपजाए गए अनाज के हर एक दाने की खरीद के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने के लिए 27,000 करोड़ रुपये और सितंबर महीने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा (CCL) प्राप्त कर ली है। अधिकारियों को मंडियों में बारदाना, चिकित्सीय सुविधाओं और स्वच्छता के उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी किसान को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न हो।