Punjab

Punjab: हरियाणा के नए विधानसभा भवन को लेकर बवाल, पंजाब के मंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात, कही ये बड़ी बात

पंजाब
Spread the love

Punjab के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले-नहीं देंगे एक इंच भी जमीन

Punjab News: हरियाणा के नए विधानसभा भवन को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चंडीगढ़ में हरियाणा (Haryana) को विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन देने के कदम की खूब आलोचना की है। आप का कहना है कि चंडीगढ़ (Chandigarh) पंजाब का है। यहां विधानसभा भवन बनाने के लिए हरियाणा को एक इंच भी जमीन नहीं मिलनी चाहिए। आप (AAP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर यह आग्रह किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब बनेगा स्वच्छ और पॉल्यूशन मुक्त, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने की अहम बैठक

Pic Social Media

पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और सभी विपक्षी दलों ने हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में जमीन आवंटन को मंजूरी प्रदान करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा को 10 एकड़ जमीन देने के कथित कदम की आलोचना की है। वहीं, उसको लेकर पंजाब और हरियाणा के सत्तारूढ़ दलों के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। आपको बता दें कि हरियाणा को 1966 में एक अलग राज्य के रूप में गठित किया गया था।

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) के नेतृत्व में आप का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कटारिया से मुलाकात किया। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है और हम एक इंच भी जमीन नहीं देने देंगे… चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है और हम अपने अधिकार के लिए जरूर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कहा है कि हरियाणा को कोई जमीन आवंटित नहीं की जानी चाहिए।

पंचकूला में बनाना चाहिए हरियाणा को राजधानी

आम आदमी पार्ट के नेता ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि जब हरियाणा को अलग राज्य बनाया गया था, तब यह साफ कर दिया गया था कि हरियाणा अपनी राजधानी और विधानसभा बनाएगा। 6 दशकों तक हरियाणा अपनी राजधानी बनाने या राज्य में विधानसभा बनाने में सफल नहीं हो पाया। अब वे पंजाब की राजधानी पर अपना दावा पेश कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। हम उन्हें सलाह देते हैं कि वे अपनी राजधानी पंचकूला में क्यों नहीं बना सकते?

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, केंद्र को बायोमास पावर प्रोजेक्ट का दिया प्रस्ताव

पंजाब के मंत्री के अनुसार हरियाणा को पंचकूला में अपनी राजधानी बना लेना चाहिए। जो चंडीगढ़ में विधानसभा भवन के लिए जिस जगह वे जमीन मांग रहे हैं, उससे बमुश्किल एक किलोमीटर दूर है। हरियाणा को अपनी विधानसभा पंचकूला में ही बनानी चाहिए। आप नेता चीमा ने आगे कहा कि यह मुद्दा पंजाब के 3 करोड़ लोगों की भावनाओं से जुड़ा है और वह यह है कि चंडीगढ़ पंजाब का है।