Punjab

Punjab: आज से 5वीं-8वीं के लिए रजिस्ट्रेशन: PSEB ने जारी किया शेड्यूल

पंजाब
Spread the love

पीएसईबी अब पूरी तरह सीबीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है।

Punjab: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शेड्यूल (Registration Schedule) जारी कर दिया है। इसके अनुसार दोनों कक्षाओं (Classes) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जुलाई गुरुवार से 18 सितंबर तक बिना किसी लेट फीस के चलेगी। इसके बाद भारी भरकम लेट फीस (Late Fees) देनी होगी। पढ़िए पूरा शेड्यूल…
ये भी पढ़ेः Punjab के राज्यपाल ने छात्रों को किया सम्मानित..राजभवन में हुआ समारोह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 500 रुपये लेट फीस देनी होगी। जबकि, 17 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रति छात्र 1500 रुपये लेट फीस देनी होगी।

9वीं और 11वीं के लिए ये रहेगा शेड्यूल

दूसरी ओर, 9वीं और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल (Portal) खोल दिया गया है। इसमें ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अवधि 16 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई।

इसी तरह, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन चालान जनरेट करने की तिथि 23 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसके बाद उनकी अपनी जिम्मेदारी तय होगी।

ये भी पढ़ेः Punjab के शिक्षा विभाग की पहल..स्कूलों में 12वीं तक के बच्चों के लिए लागू होगा नया Report Card

सीबीएसई की तर्ज पर कर रहा काम

पीएसईबी (PSEB) अब पूरी तरह सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर काम कर रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि छात्रों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी वजह से सभी काम तय शेड्यूल के हिसाब से किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से एक अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें दिए गए मानकों का पालन किया जा रहा है। इन 4 कक्षाओं में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे।