Punjab

Punjab: पंजाब की ‘मान’ सरकार महिलाओं को देगी 1100 रुपए, जानिए कब से मिलेगा पैसा…

पंजाब
Spread the love

महिलाओं को Punjab सरकार की तरफ से 1100 रुपए हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे।

Punjab News: पंजाब की महिलाओं (Women) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों (People) के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। बता दें कि महिलाओं को मान सरकार की तरफ से 1100 रुपए हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी इस चुनावी गारंटी को लेकर संकेत दे दिया है। सीएम मान ने कहा कि उनका अगला मिशन महिलाओं को 1100 रुपये देना है। जानिए कब से मिलेगा पैसा…
ये भी पढ़ेः Punjab के गवर्नर गुलाब चंद ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर जोर देने का किया आह्वान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) विधानसभा उपचुनाव को लेकर चब्बेवाल हल्के पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जहां अपने सम्बोधन की शुरुवात में ही सीएम मान ने महिलाओं को 1100 रुपये देने की बात कही।

सीएम मान ने कहा कि थोड़ा वक्त का इंतजार करो। मेरा अगला मिशन महिलाओं (Women) को 1100 रुपये देना है और मैं इसी में लगा हुआ हूं। बजट का इंतजाम करके इस संबंध में एलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहते कि पहले योजना शुरू कर दें और फिर बाद में इसे बंद करना पड़े।

Pic Social Media

इसके साथ ही सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि, यह बहुत अच्छी बात है कि माताएं-बहनें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जनसभा में आईं हैं, क्योंकि वे जानती हैं कि यही वह सरकार है जिसे उनके चूल्हे की चिंता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: किसानों के खरीदे गए धान की 100 प्रतिशत भुगतान की गई: डॉ. प्रीति यादव

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद यह गारंटी दी थी कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनेगी, तो पंजाब हर महिला (18 साल से ऊपर) के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अगर एक परिवार में एक बेटी है, एक बहू है, एक सास है तो तीनों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपए आएंगे। लेकिन, अब सरकार 1100 रुपये देने का काम करेगी।