Punjab University

Punjab: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव..कौन मारेगा बाजी?

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब यूनिवर्सिटी समेत शहर के 10 कॉलेजों में छात्र परिषद चुनाव (Student Union Election) के लिए पोलिंग का समय पूरा हो गया। लेकिन जो स्टूडेंट्स (Students) लाइनों में लगे है, वह मतदान कर पाएंगे। वहीं, जल्दी ही अब मतगणना शुरू होगी। स्टूडेंट्स में मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। इस दौरान 56 हजार से अधिक स्टूडेंट्स मतदान करेंगे। इसमें 16 हजार स्टूडेंट्स पीयू कैंपस (PU Campus) के हैं। 139 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कौन मारेगा बाजी?
ये भी पढ़ेः Punjab के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर..RBU और BSI लर्निंग आस्ट्रेलिया के बीच MoU साइन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स केवल आईकॉर्ड लेकर अंदर जा पाएंगे। आउटसाइडर को यूनिवर्सिटी में जाने की अनुमति नहीं है।

अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार टक्कर में

पीयू में अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों में टक्कर है। इसमें बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के छात्र इकाई में मुकाबला है। इनमें तीन महिला उम्मीदवार है। उम्मीदवारों में CYSS की तरफ से प्रिंस चौधरी, ABVP से अर्पिता मलिक, NSUI राहुल नैन, PSU ललकार सारा, SOI तरुन सिद्ध, मुकुल टीम मुकुल, अलका ASF, अनुराग दलाल व मनदीप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार है।

Pic Social Media

75 विभागों के छात्र कर रहे हैं मतदान

पीयू में जो भी स्टूडेंट मतदान कर रहे है। उन्हें मतदान के बाद अंदर ही बैठाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में 75 कुल विभाग है। जिनके छात्र मतदान कर रहे है। प्रशासन की कोशिश मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना सबसे बड़ी चुनौती है।

Pic Social Media

लड़कियां भी मतदान करने में आगे

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में भी छात्रों का उत्साह देखने ही बन रहा था। सुबह ही वहां पर स्टूडेंट्स लाइनों में लग गए थे। युवा किसी तरह का हुड़दंग न मचा पाए। इसके लिए भी उचित इंतजाम किए गए है। हालांकि फेज-10 स्थित डीएवी पर पुलिस की विशेष नजर है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब विधान सभा को स्कूली विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल हब बनायाः स्पीकर संधवां

1 बजे शुरू होगी मतगणना

एक घंटे बाद वोटिंग बंद हो जाएगी। इसके बाद एक बजे से मतगणना चालू होगी। वहीं, 3 बजे से रिजल्ट आने लगेंगे। पीयू में सबसे अधिक वोटर वाले विभाग यूआईईटी में वोटिंग पूरी हो गई है। सेक्टर-45 स्थित डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन में कॉलेज में छात्राओं को आई कार्ड, एडमिट कार्ड देखने के बाद वोटिंग करने के लिए जाने दिया जा रहा है।

इसके साथ छात्राओं को समस्या ना हो इसके लिए क्लास के मुताबिक पोलिंग बूथ के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए है। वहीं, वोट करने के बाद छात्राओं को अंदर रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है।