Punjab Police को मिली बड़ी सफलता, ड्रग तस्कर हुआ गिरफ्तार
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों पर पंजाब में नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (Amritsar Commissionerate Police) ने छेहरटा के गुरबक्स उर्फ लाला सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 1 किलोग्राम आइस (मैथामफेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हैरोइन और 520 ग्राम स्यूडोइफेड्रिन (Pseudoephedrine) मिला है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने दी है।
ये भी पढ़ेंः CM Bhagwant Maan दिवाली से पहले इस जिले को देंगे खास तोहफा
डीजीपी गौराव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि ड्रग तस्कर गुरबक्स उर्फ लाला सक्रिय रूप से प्रीकर्सर कैमिकल की सप्लाई कर रहा था। इसका प्रयोग कच्ची हैरोइन में मिलावट करके उसका असर बढ़ाने और क्रिस्टल मैथमफेटामाइन (आई.सी.ई.) बनाने में होता था। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी लाला को हर खेप पर 50,000 रुपए कमीशन के रूप में मिलता था।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) की नशे के खिलाफ लगातार अभियान के कारण नशे की सप्लाई चेन टूट रही है, जिसके कारण तस्कर अब स्थानीय स्तर पर ही सिंथैटिक ड्रग्स जैसे कि आई.सी.ई. को तैयार कर रहे हैं, जिसमें प्रीकर्सर कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान ने अफीम के उत्पादन पर भी रोक लगा दिया है, जो हैरोइन की सप्लाई की कमी की एक वजह है। गुरबक्स उर्फ लाला के साथ ही गिरफ्तार किए गए 2 अन्य ड्रग तस्करों की पहचान दलजीत कौर और अर्शदीप के रूप में हुई है, जो दोनों छहर्टा के रहने वाले हैं। आरोपी गुरबक्स उर्फ लाला और अर्शदीप का पुराना आपराधिक इतिहास है और दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने आगे कहा कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी गुरबक्स उर्फ लाला के पिछले लिंक की भी जानकारी की है और पुलिस की टीमें इस नार्को-सिंडीकेट के सरगना को पकड़ने के लिए खोज रही है। यह घटनाक्रम अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 16 जून, 2024 को कोट खालसा क्षेत्र से एक स्थानीय ड्रग तस्कर दलजीत कौर की गिरफ्तारी में किए गए पिछड़े और आगे के संबंधों की सावधानीपूर्वक जांच के बाद समाने आया ता, जिसे 50 ग्राम हैरोइन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। बाद की गिरफ्तारी से उसके साथी ड्रग तस्कर अर्शदीप को छेहरटा क्षेत्र से 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त (सी.पी.) अमृतसर रंजीत सिंह ढिल्लों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ए.डी.सी.पी. जोन 1 डा. दर्पण आहलूवालिया और ए.सी.पी. सैंट्रल सुरिंदर सिंह की देख-रेख में एस.आई. बलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन अनगढ़ की विशेष ऑपरेशनल टीम द्वारा आरोपी दलजीत कौर और अर्शदीप की गिरफ्तारी में हुई जांच के दौरान, गुरबख्श लाला से पिछड़े संबंध के बारे में जानकारी मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी गुरबक्स उर्फ लाला को चार दिनों तक चले एक सघन अभियान में गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसके पास से 1 किलो आई.सी.ई., 2 किलो 200 ग्राम हैरोइन और 520 ग्राम प्रीकर्सर स्यूडोएफेड्रिन मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी गुरबक्स उर्फ लाला, जिस पर हत्या, आर्म्स एक्ट और एन.डी.पी.एस. एक्ट से संबंधित केस दर्ज हैं, अमृतसर सैंट्रल जेल में ‘फैंका’ गतिविधि में भी एक्टिव रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से कई पैक में बंद बीड़ियां भी बरामद की हैं, जबकि आगे की जांच जारी है। पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21-बी के तहत दिनांक 16/6/24 को एफ.आई.आर. संख्या 115 दर्ज की गई है।