Punjab

Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने बाढ़ प्रभावित ज़िलों के लिए 50 फॉगिंग मशीनों को दिखाई हरी झंडी

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के राज्यपाल एवं पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ से 50 फॉगिंग मशीनों को ले जा रहे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आठ बाढ़ प्रभावित ज़िलों के लिए रवाना किया।

ये भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत मान के नेतृत्व में राहत कार्य तेज़, युवाओं ने संभाला सफाई अभियान का मोर्चा

बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी कई गांवों में पानी जमा हुआ है, जिससे मच्छरजनित रोगों का ख़तरा बढ़ गया है। किसी भी महामारी के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब रेड क्रॉस ने दानदाताओं की मदद से 9 लाख रुपये की लागत से 50 फॉगिंग मशीनें खरीदी हैं, जिन्हें प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा। इन मशीनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर फॉगिंग अभियान चलाने के लिए किया जाएगा, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें: Punjab: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा साकार, मान सरकार देगी स्कॉलरशिप की सौगात

इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह पहल बाढ़ प्रभावित गांवों में समय पर स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और राहत एवं पुनर्वास उपायों में समन्वित कार्रवाई की महत्ता पर बल दिया। इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह, पंजाब रेड क्रॉस के सचिव शिवदुलार सिंह ढिल्लों और पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।