मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने 3 नए कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Punjab News: पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने विभाग में भर्ती किए गए 3 नए कर्मचारियों (New Employees) को नियुक्ति पत्र सौंपे। चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में उन्होंने लॉ ऑफिसर कुलवंत सिंह, क्लर्क रूपाली और मिलनप्रीत कौर को नियुक्ति पत्र दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव केएपी सिन्हा और सचिव राहुल तिवारी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. रवजोत सिंह ने मिशन रोजगार के तहत 85 व्यक्तियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने इस मौके पर कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में अब तक 50 हजार से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की है, जिसमें आवास एवं शहरी विकास विभाग ने लगभग 223 कर्मचारियों की भर्ती की है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग आगामी समय में रिक्त पदों को भरने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: अंतर्राष्ट्रीय निवेश का राज्य के विकास में अहम योगदान: CM Mann
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, निवेश को बढ़ावा देकर एक निवेशक-अनुकूल माहौल तैयार किया गया है, जिससे निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। यह कदम राज्य के आर्थिक विकास को भी गति दे रहे हैं।