सामाजिक न्याय मंत्री ने 15वें सी.एस.सी दिवस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर की शिरकत
Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के साथ जहां आम लोगों का जीवन आसान हुआ है, वही लोगों के कीमती समय की बचत भी हो रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: स्वास्थ्य विभाग को मिली 58 नई एम्बुलेंस..CM Mann ने दी हरी झंडी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज यहां 15वें सी.एस.सी दिवस मौके शिरकत करते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आम सेवा सैंटरों द्वारा राज्य के नागरिकों को ग्रामीण और दूर के क्षेत्रों में, अलग-अलग सरकारी और निजी क्षेत्र, डिजिटल समावेश, सरकारी सेवाओं तक पहुंच, वित्तीय समयबद्ध, ई-गवर्नेंस, उद्यमिता विकास, कौशल विकास, स्वास्थ्य संभाल सेवाओं, शिक्षा की सेवाओं तक पहुंच प्रदान करके उनको शक्ति प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा एक्शन..काम में लापरवाही के चलते 3 सरकारी कर्मचारी नपे
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आम सेवा सैंटरों के डिजिटल अंतर को पूरा करने और समयबद्ध विकास को उत्साहित करने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आम सेवा सैंटर द्वारा यूआईडीएआई- आधार सेवाओं, पेंशन, वित्तीय सेवाओं (बैंकिंग, लोन, डिजी-पे और बीमा), यात्रा सेवाओं: (रेलगाड़ी, बस, हवाई और हवाई बुकिंग), फॉरेक्स और डी.टी.एच, सरकारी सेवाओं (आयुष्मान भारत, ई-श्रम, प्रधान मंत्री विशक्रमा, प्रधान मंत्री मान धन योजनाओ), उपयोगिता बिल के भुगतान (बिजली, डिश, मोबाइल रिचार्ज), टेली कानूनी सेवाओं, शिक्षा सेवाओं (बाल विद्यालयों, उड़ान, सीऐससी कौशल, सरकारी परीक्षा, ओलम्पियाड आदि, हैलथकेयर सर्विसिज, कृषि- प्रधान मंत्री किसान, ई साईन डिफेंस पैनशर्नज़, ग्रामीण ई स्टोर और अन्य सेवाएं दी जा रही है।
समागम दौरान कैबिनेट मंत्री ने बढ़िया प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया।