Punjab

Punjab: बुड्ढे नाले को लेकर एक्शन मोड में पंजाब सरकार, अफसरों को दिए निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab सरकार बुड्ढे नाले के पॉल्यूशन की समस्या के समाधान के लिए एक्शन मोड में आ गई है।

Punjab News: पंजाब सरकार बुड्ढे नाले (Budha Nala) के पॉल्यूशन की समस्या के समाधान के लिए एक्शन मोड में आ गई है। रविवार को पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने लुधियाना में बुड्ढे नाले के पॉल्यूशन से जुड़ी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल (Sant Balveer Singh Seechewal), लोकल बॉडीज विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेः Punjab: अमन अरोड़ा ने माता गुजरी जी और छोटे साहिबजादों की बेमिसाल शहादत को किया नमन

आपको बता दें कि मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने सबसे पहले गौशाला शमशानघाट के पास स्थित उस पॉइंट का निरीक्षण किया, जहां 60 मिलियन लीटर पानी बिना ट्रीटमेंट के सीधे बुड्ढे नाले में गिर रहा है। उन्होंने बताया कि इस पॉइंट पर पम्पिंग स्टेशन बनाने का काम फिलहाल जगह के विवाद के कारण रुका हुआ है। इसके साथ ही, उन्होंने यहां टेम्पररी डिस्पोजल सिस्टम बनाने के लिए साइट का भी जायजा लिया।

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलजीत ने महिला सशक्तिकरण और समाज कल्याण की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही, बुड्ढे नाले में डेयरी मालिकों द्वारा गोबर गिराए जाने की समस्या का भी जायजा लिया। इस मुद्दे पर उन्होंने अफसरों से चर्चा की और आने वाले दिनों में इसे हल करने के लिए ठोस कदम उठाने के सुझाव दिए।