Punjab Police ने राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
Punjab News: पंजाब में दशहरे के उत्सव और आगामी पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) को ध्यान में रखते हुए, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) के निर्देशों पर यह अलर्ट जारी किया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab पुलिस द्वारा विदेशी गैंगस्टरों की शह पर चलाए जा रहे मॉडयूल का किया पर्दाफाश
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
600 से अधिक हाई-टैक नाके लगाए गए
सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए जालंधर (Jalandhar) का औचक दौरा करते हुए विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए राज्यभर में 600 से अधिक हाई-टैक नाके लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों (Policemen) को सभी 2 पहिया वाहनों और संदिग्ध वाहनों की व्यापक जांच करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विशेष डीजीपी शुक्ला ने कहा कि राज्य की सभी अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला सीमाओं को सील कर दिया गया है।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने जालंधर के भीड़भाड़ वाले बाजारों का भी दौरा किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल से बातचीत की। बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर जालंधर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें पुलिस आयुक्त जालंधर स्वप्न शर्मा और डीसीपी संदीप शर्मा मौजूद थे।
वहीं सभी अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने उन्हें अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टेशन हाउस अफसरों (एस.एच.ओ.) और गैजेटेड अधिकारियों को त्योहारों के मौसम की समाप्ति तक फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीपी/एसएसपी को निर्देश दिया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों के अनुसार वे स्ट्रीट क्राइम को रोकने पर ध्यान केंद्रित करें और नशे के अड्डों पर छापेमारी करें।
ये भी पढ़ेः Punjab: चुनाव ऑब्जर्वर द्वारा चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक, ग्राम पंचायत चुनाव के प्रबंधों का लिया जायज़ा
लोगों से भी हर समय सतर्क रहने की अपील
उन्होंने फील्ड अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराधों, विशेष रूप से फिरौती कॉल, स्नैचिंग, चोरी और लूट जैसे अपराधों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करें। सीपीज/एसएसपीज को अपराध और नशे से जुड़े हॉटस्पॉट्स की पहचान करने के लिए अपराध मैपिंग करें। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने पंजाब के लोगों से भी हर समय सतर्क रहने की अपील की और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो तुरंत पुलिस को 112 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करने के लिए कहा है।