Punjab

Punjab पुलिस के DSP गिरफ्तार, मान सरकार की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab की मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और सख्त कदम उठाया है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत एक और सख्त कदम उठाया है। बता दें कि फरीदकोट के डीएसपी (Crime Against Women Unit) राजनपाल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने निभाया वादा, संजीव अरोड़ा को बनाया पंजाब सरकार में मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएसपी राजनपाल ने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत को रद्द करवाने के लिए एसएसपी कार्यालय को 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी। इस कोशिश ने उन्हें और गहरे संकट में डाल दिया। पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की और तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab में दिल के मरीजों के लिए नई उम्मीद, स्टैमी प्रोजेक्ट का पूरे राज्य में विस्तार

मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। इस कार्रवाई को इसी नीति का हिस्सा माना जा रहा है। डीएसपी राजनपाल के खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।