Heavy rains and storms in Punjab in the next 48 hours! Alert of rain and storm in these districts

Punjab: पंजाब वाले सावधान! IMD का अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश से एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग की तरफ से 30 जून तक के लिए खतरनाक अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 जून तक राज्य के अधिकतर जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल का निधन, CM मान ने जताया दुख

मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली,  जिला गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर सहित कुछ स्थानों पर  बारिश होने की संभावना है। 

उधर, जिला लुधियाना में झमाझम बारिश से अब तक रिकार्ड टूट गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के 14 जिलों में येलो अलर्ट, जबकि 29 जून को पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे साफ है कि आगामी दिनों में बारिश और अधिक सक्रिय हो सकती है।

मानसून ने दी राहत, लेकिन गर्मी अब भी बरकरार
बता दें मानसूनी बारिश ने पंजाब के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन बारिश के बाद निकली तेज धूप ने फिर से उमस और गर्मी बढ़ा दी है।